लखरूं गांव में बिजली की तार टूटने से जले 15 घरों के विद्युत उपकरण
उपकरण जलने से विद्युत विभाग के खिलाफ फूटा लोगों में आक्रोश
अजय कुमार, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा के गांव लखरूं में 11 केवी की विद्युत तार टूटने से 15 घरों के विद्युत उपकरण जल कर राख हो गए हैं। हालांकि सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गांव में बिजली की सप्लाई को सुचारु करने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि मैकेनिकल फाल्ट आने से गांव के लिए बिछाई गई 11 केवी की विद्युत लाइन में से एक तार टूटकर नीचे से गुजर रही अन्य विद्युत लाइन पर गिर गई जिसके कारण अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ गई और लोगों ने घरों में जो भी इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए थे वह जलकर राख हो गए। घरों में लगाए गए विद्युत उपकरणों के जलने से गांव के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश फैल रहा है। लोगों में बिहारी लाल, रमेश चंद,सतीश कुमार ,जगदेव चंद ,करम चंद, महेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, कुलदीप सिंह ,बीरबल का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा गांव के लिए जो विद्युत तारें बिछाई गई हैं वह कई वर्ष पुरानी हो चुकी हैं लेकिन विभाग नई तारें लगाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं करता है जब किसी गांव में कोई विद्युत संबंधी समस्या आती है तभी लाइनों को बदल जाता है। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनुराग ने बताया कि मैकेनिकल फाल्ट आने से 11 केवी की तार टूट गई थी जिससे समस्या हुई है। गांव में बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के लिए विभागीय टीम घटनास्थल पर कार्य कर रही है।
