प्राथमिक शिक्षक संघ खंड सोलन के चुनाव सम्पन्न
सोलन, कमल जीत
आज दिनांक 29/06/.2025 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पूंजीविला के प्रांगण में खंड सोलन के 2022 में अस्तित्व में आने के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रथम चुनाव सम्पन्न हुए। ये चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुए। इन चुनावों में कुल 180 शिक्षकों में से 120 अध्यापकों ने भाग लिया।
इन चुनावों को करवाने के लिए श्री नरेंद्र शर्मा, श्री ज्ञान सिंह, श्री पंकज शुक्ला और श्री जोगिंदर सिंह ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई ।
चुनावी प्रक्रिया में राज कुमार जसवाल को अध्यक्ष, वीरेंद्र चौहान को वरिष्ठ उप प्रधान, राजेश शर्मा को महासचिव, अजय राणा को कोषाध्यक्ष, श्रीमती रीना वर्मा को लेखाकार, पंकज मेहता को सह सचिव, मदन मोहन को मुख्य सलाहकार, श्रीमती नीलम शर्मा को मुख्य संरक्षक, श्रीमती द्रोपता ठाकुर को उप प्रधान, रोशन लाल को कार्यालय सचिव के पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
