December 26, 2025

लोकसभा चुनावों को लेकर चुनावी पारा शिखर पर

नई दिल्ली,  लोकसभा चुनावों को लेकर चुनावी पारा शिखर पर है। राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे है। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही ऐसा होने की संभावना है कि पीएम मोदी सार्वजनिक रूप से राजनीतिक रैली के दौरान आंसू बहाते दिखें। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी 24 घंटे जनता का ध्यान भटकाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं।

दूसरी तरफ पीएम मोदी ने इससे पहले बिहार के अररिया और पश्चिम बंगाल की रैलियों में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा किया। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नजीर बताते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से साफ हो चुका है कि विपक्षी पार्टियां बेवजह ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *