चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की विशेष बैठक
1200 से अधिक मतदाताओं वाले पोलिंग स्टेशनों को विभाजित कर अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 049—आनंदपुर साहिब के पोलिंग स्टेशनों पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के रूप में बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति की जानी है। इस संबंध में और जानकारी देते हुए विधानसभा क्षेत्र 049—आनंदपुर साहिब के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-उप मंडल मजिस्ट्रेट जसप्रीत सिंह (पी.सी.एस) ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को सूचित किया गया है कि वे शीघ्र ही अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंटों की सूची इस कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
इसी संबंध में आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई विशेष बैठक में चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-उप मंडल मजिस्ट्रेट, श्री आनंदपुर साहिब की ओर से बताया गया कि आगामी शुरू होने वाली विशेष गहन पुनरीक्षण को ध्यान में रखते हुए 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले 5 पोलिंग स्टेशनों को विभाजित कर अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है, जिसकी सूचियाँ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवा दी गई हैं। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल एजेंट (बी.एल.ए.) नियुक्त कर सूचियाँ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया ताकि इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति निर्धारित समय के भीतर प्राप्त की जा सके।
इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से कमिकर सिंह डाढी, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जतिंदर सिंह अठवाल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सुरजीत सिंह ढेर, कांग्रेस (आई) की ओर से रमेश दसगराईं और प्रेम सिंह बासोवाल तथा बहुजन समाज पार्टी की ओर से करम सिंह उपस्थित रहे।
