September 16, 2024

चुनाव का पर्व-देश का गर्व

1 min read

▪️डीसी ने की अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा , स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए नियमानुसार तैयारी करें अधिकारी : डीसी

एक अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा भी अपना वोट बनवाकर 25 मई को मतदान में भागीदार बन सके

झज्जर, 30 मार्च, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। डीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के हर पहलु को लेकर निर्वाचन आयोग के नियम स्पष्ट हैं। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए नियम तय किए गए हैं। चुनावी कार्य करने से पहले अधिकारी नियमों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई समय सीमा में कार्य पूरा करते हुए समय पर रिपोर्ट भेजें। जहां रिहर्सल की जरूरत है , वहां रिहर्सल जरूर करें। बैठक से पहले टीवीएसएन प्रसाद मुख्य सचिव हरियाणा सरकार और अनुराग अग्रवाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा ने वीसी के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ अब की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से पूरा कराने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी हैं। निगरानी टीमें जिलाभर में 24 बाई 7 कार्य कर रही हैं। किसी भी अवांछित गतिविधि को पूरी सख्ती से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने अपने स्तर पर सभी मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था को जांच लें। डी सी ने कहा कि ऐसे युवक-युवती जिन्होंने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करवाया है और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। ऐसे सभी युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा भी अपना वोट बनवाकर 25 मई को लोकसभा के लिए हो रहे मतदान में भागीदार बन सकते हैं। बैठक में सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शीतल, एसडीएम एवं एआरओ बादली सतीश यादव, एसडीएम एवं एआरओ झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम एवं एआरओ बेरी रविंद्र मलिक, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, निर्वाचन नायब तहसीलदार सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *