January 26, 2026

नशा मुक्त ऊना अभियान का दिखने लगा असर:बीडीओ बंगाणा

अजय कुमार , बंगाणा, नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा आज बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुछाली में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ बंगाणा सुरेन्द्र जेटली ने की ।उन्होंने इस अवसर पर कहा की नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा चलाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान का असर दिखना शुरू हो गया है। हम जिस भी ग्राम पंचायत में जा रहे हैं लोगो का सहयोग बहुत मिल रहा है ।लोग अब खुलकर नशे के खिलाफ़ जन आंदोलन चलाने की बात कर रहे हैं । कोई भी नशा कर रहा है उसकी शिकायत नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्प लाइन 9418064444 पर कर रहे हैं जिससे अब नशे के जाल में फंसे मरीजों का ईलाज होना संभव हो रहा है। ग्राम पंचायत के कर्मचारी और अन्य प्रतिनिधि पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ मिलकर बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रहे हैं । ग्राम पंचायत की टास्क फोर्स की मीटिंग की जा रही है जिसमे युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल के मैदान, जिम इत्यादि बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और उनका भविष्य भी उज्वल होगा। इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी सतपाल रणावत,स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान विजय शर्मा, उप प्रधान अजय कुमार , ग्राम पंचायत के कर्मचारी, समस्त पंचायत प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल और समाजसेवी संस्थाएं के साथ साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्ग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *