September 8, 2024

कुटलैहड़ के सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या पर चिंतन करें शिक्षाविद: देवेंद्र कुमार भुट्टो

1 min read

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला में सहभागिता जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। वहीं इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य, स्कूलों के हेड मास्टर, प्रवक्ताओं के साथ-साथ बंगाणा उपमंडल का प्रशासन भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होने पर जागरूक करना था। विधायक देवेंद्र कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या को कैसे बढ़ाया जाए इस पर सभी चिंतन करें। भुट्टो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र के उत्थान के लिए करोड़ों रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है लेकिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होना चिंता का विषय है। पंचायत प्रतिनिधि एवं स्कूल स्टाफ मिलकर अपने गांव व पंचायतों के स्कूलों में स्कूली छात्रों की संख्या को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कुटलेहड़ के सैली में 12.22 करोड़ की लागत से बनी हंडोला वाया सैली महादेव मंदिर वाया लामबोवाल का उद्घाटन किया। भुट्टो ने कहा कि कोहडरा से लेकर तुतरू तक, डीहर से लेकर भाखड़ा तक, चतारा से लेकर झलेरा तक कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र में सोलहसिंगी धार रामगढ़ धार स्थित है और कुटलेहड़ के कई हिस्से अभी भी सड़क सुविधाओं से वंचित है। उनका प्रयास रहेगा कि कुटलेहड़ के हर घर तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि हर व्यक्ति को सड़क सुविधा मिले। विधायक देवेंद्र कुमार ने कहा कि हमने राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह से कुटलेहड़ में सड़कों के रखरखाव एवं गांव के लिए सड़क सुविधाएं देने के लिए चर्चा की है। मंत्री महोदय ने उन्हें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। विभाग को भी आदेश दे दिए हैं कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक करके हर पंचायत में हर घर तक सड़क सुविधा देने का रोडमैप तैयार करें। इस मौके पर कुटलेहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा,युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नीरज ठाकुर,संदीप कुमार बीआरसीसी बंगाणा, राकेश अरोड़ा जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, डाइट से मनीष पटियाल, राकेश शर्मा, संजीव, प्रधानाचार्य संजीव पराशर, राजिंदर कौशल , हंस राज खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, पूर्व प्रधान प्रवीण पाधा, उप प्रधान भूषण शर्मा, ठाकुर किशोरीलाल, प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष संजीव पराशर, बीआरसी कार्यालय के अध्यक्ष संदीप कुमार, विवेक कुमार के अलावा स्थानीय प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक भुट्टो ने 25 परिवारों को दी आर्थिक सहायता
विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने अपने निजी आय से कुटलेहड़ के 25 परिवारों को करीब 3 लाख की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इसमें गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों के लिए दवाई का खर्च एवं अन्य परिवारों की जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उक्त परिवारों ने विधायक देवेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया है। भुट्टो ने कहा कि जो जिम्मेदारी कुटलेहड़ की जनता ने उन्हें दी है उसके लिए वे उनका हमेशा आभारी रहेंगे व हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *