December 22, 2025

शिक्षा प्रोवाईडर, भी कर सकेंगे राज्य स्तरीय अवॉर्ड के लिए आवेदन: हरजोत सिंह बैंस  

आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 18 अगस्त 2023  
शिक्षा मंत्री द्वारा पोर्टल खोलने के आदेश जारी
चंडीगढ़,
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षा प्रोवाईडर, आई.ई.ई.जी.एस.एस.टी.आर, ए.आई.ई. और स्पेशल इनक्लूसिव अध्यापकों को भी अध्यापक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय अवॉर्ड के लिए आवेदन करने का अवसर देने का फ़ैसला किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में पिछले लम्बे समय से काम कर रहे शिक्षा प्रोवाईडर, आई.ई.ई.जी.एस.एस.टी.आर, ए.आई.ई. और स्पेशल इनक्लूसिव अध्यापकों की सेवाएं बहुत ही सराहनीय हैं। पिछले समय के दौरान ‘कच्चे अध्यापक कह कर इन अध्यापकों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई और कम वेतन देकर आर्थिक शोषण भी किया गया, परंतु माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा 12,710 अध्यापकों को रैगूलर करने सम्बन्धी पत्र दिया गया।  
उन्होंने कहा कि यह अध्यापक भी बाकी अध्यापकों की तरह राज्य पुरस्कार लेने और इनको भी आवेदन करने का हक होना चाहिए। अब तक राज्य पुरस्कार से वंचित रखा जाना गलत था।  
 इसलिए इस बार राज्य पुरस्कारों में दिए जाने वाले पुरस्कारों के अलावा 5 विशेष पुरस्कार इस वर्ग के अध्यापकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं और आगामी साल से इन अध्यापकों को अन्य अध्यापकों के साथ ही पुरस्कार लेने के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाए। इस सत्र के दौरान इन अध्यापकों को विशेष अवसर प्रदान करते हुए ‘राज्य पुरस्कार’ लेने सम्बन्धी अपनी उपलब्धिाँ और अन्य औपचारिक कार्यवाहियाँ आवेदन करने के लिए पोर्टल शिक्षा मंत्री द्वारा पोर्टल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *