शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर

ऊना/सुखविंदर,अजय कुमार , /11 अगस्त – हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे रावमापा धुसाड़ा में साईंस लैब का लोकार्पण करेंगे। तदपश्चात दोपहर 12 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज चौकी मिनार(चिंतपूर्णी) के भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जनसमस्याएं सुनंगे तथा पार्टी वर्करों के साथ मीटिंग करेंगे।