शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए चुने गए पंजाब के अध्यापक को बधाई
सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छपार पक्खोवाल के अमृतपाल सिंह का हुआ चयन
चंडीगढ़, 27 अगस्त:
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए चुने गए राज्य के अध्यापक को बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में स. बैंस ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल के अध्यापक के चयन से राज्य का गौरव बढ़ा है।
यहाँ बताने योग्य है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा साल 2023 में अध्यापक दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कारों की सूची आज जारी की गई है, जिसमें पंजाब के लुधियाना जि़ले में आने वाले सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छपार पक्खोवाल के अमृतपाल सिंह का चयन हुआ है।
