May 2, 2025

शिक्षा संवाद, लघु पारितोषिक वितरण समारोह एवं मुफ्त पुस्तक वितरण समारोह

रिवालसर, अजय सूर्या : राजकीय माध्यमिक पाठशाला धार गलू में एस एम सी प्रधान बबीता देवी की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद, लघु पारितोषिक वितरण समारोह व मुफ्त पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पाठशाला प्रभारी हेम राज ने सदन के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी व परिक्षा परिणाम घोषित किया। शिक्षा संवाद के अन्तर्गत बच्चों के शिक्षा संबंधी स्तर को साझा किया गया। पाठशाला आगामी सत्र में छठी कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढाई करवाई जाएगी का निर्णय स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा लिया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम में छठी कक्षा में रजत प्रथम, कार्तिक दूसरे व खुशहाल ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। सातवीं कक्षा में प्रथम शिल्पा, दूसरे स्थान पर हिमांशु व तृतीय स्थान पूर्वांश रहा। आठवीं कक्षा में प्रथम दिशेश कुमार, दूसरे स्थान पर विपिन कुमार व तृतीय स्थान पर साहिल कुमार, इन सभी होनहारों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।