राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
करसोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय, परिवार और समाज के बीच शिक्षा को लेकर संवाद स्थापित करना था, ताकि मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की अर्थशास्त्र प्रवक्ता शकुन्तला सैनी ने शिक्षा संवाद के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह संवाद एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक व पंचायत सभी की समान भूमिका है।
प्रवक्ता शकुन्तला सैनी ने कहा कि आज के युग में केवल अंक प्राप्त करना ही शिक्षा नहीं, बल्कि सोचने की शक्ति, सामाजिक समझ, और अच्छे व्यवहार का विकास भी उतना ही आवश्यक है। बच्चों को तकनीक का सीमित और सकारात्मक उपयोग सिखाना, नशे से दूर रखना, तथा आत्मविश्वास से परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
अभिभावकों से भी विशेष अपील की गई कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, विद्यालय की गतिविधियों में भाग लें, मोबाइल का सीमित उपयोग करवाएं तथा बेटियों को भी बेटों के बराबर शिक्षा दें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम भी है। “कोई बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे, हर बच्चा गुणवत्ता से पढ़े, और शिक्षा को जन आंदोलन बनाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।”
कार्यक्रम में प्रवक्ता संजीव कुमार ने बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नशे से बचाव, मोबाइल एवं सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव, परीक्षा में नकल की प्रवृत्ति, तथा व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को शपथ भी दिलाई गई।
छात्रों ने शपथ ली कि वे नियमित रूप से स्कूल आएंगे, नकल नहीं करेंगे, नशे से दूर रहेंगे, मोबाइल का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे, और अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करते हुए गांव व देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने भी विचार साझा किए और इस पहल की सराहना की।
स्कूल उप प्रधानाचार्य डोल्मा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक, प्राध्यापक, अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
