April 15, 2025

पंजाब में आप विधायक के घर ईडी की रेड

48,000 करोड़ के चिटफंड घोटाला मामले में चल रहा सर्च ऑपरेशन

मोहाली: रियल एस्टेट कारोबारी और मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड की है। मंगलवार को ईडी की टीम उनके आवास और उनसे जुड़े विभिन्न ठिकानों की तलाशी ले रही है। ईडी की दिल्ली यूनिट की टीमें स्थानीय पुलिस के साथ सुबह मोहाली में जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) इलाके में सिंह के आलीशान घर पर पहुंचीं। बताया जाता है कि करीब 48,000 करोड़ के चिटफंड घोटाला मामले में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दरअसल, पता चला है कि यह तलाशी पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की गई। पीएसीएल के निदेशकों ने कथित तौर पर निवेशकों के धन को कई स्थानों पर फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित करके गबन किया। इसके बाद इन धनराशियों को निकाल लिया गया और पीएसीएल के प्रमुख सहयोगियों को सौंप दिया गया तथा फिर हवाला के माध्यम से भारत के बाहर की कंपनियों को संपत्ति खरीदने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।