December 23, 2025

धूमधाम से मनाया गया दशहरा, बुराई पर अंततः अच्छाई की जीत

दौलतपुर चौक : (संजीव डोगरा) क्षेत्र में मंगलवार को विजय दशमी का त्यौहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा के त्यौहार जहां मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण के पुतलों का दहन हुआ वही सुबह से ही लोगों में एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला चलता रहा। मंगलवार को दौलतपुर चौक में राम लीला कमेटी द्वारा किये जा रहे रामलीला मंचन को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और भगवान राम के हाथों बुराई रूपी रावण के अंत का गवाह बनी। अंततः बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। रामलीला ग्राउंड में धू धू कर जलते रावण, मेघनाथ एवं कुम्भकर्ण के पुतलों को देख हजारों की तादाद में एकत्रित हुए जनता आनन्दित हुई। इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान केप्टन हैपी, उपप्रधान रोहित जोशी, आदर्श वर्मा, पंकज शर्मा, विक्की, रजनीश शौंकी, राजन, शिव सिंह, बालकृष्ण शर्मा, संजय बबू, रोहित जोशी इत्यादि कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *