पंजाब बंद के दौरान किसानों का राहगीरों और पुलिस से पड़ा पंगा, किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
1 min readजालंधर – किसान फसलों की एमएसपी पर गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर अंदोलन कर रहे है। जिस कारण आज पूरा पंजाब बंद रहा। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए थे। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे रहे। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी है जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 163 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इस बीच कई जगह किसानों और पुलिस के बीच नोकझोक की खबरें सामने आती रही।
– जालंधर में पैदल यात्रियों को रोकने पर किसानों और पुलिस में नोकझोंक हुई। वहीं लुधियाना में बस्ती जोधेवाल चौक और खन्ना में जाम लगाने को लेकर किसानों और लोगों के बीच बहस हुई। वहीं, जालंधर में बारात किसानों के जाम में फंस गई। इनमें दूल्हे की कार भी थी। हालांकि दूल्हे ने बाहर निकलकर किसान यूनियन का झंडा पकड़ा और किसानों की जिंदाबाद के नारे लगाए। फिर वह बारात लेकर आगे चला गया।लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति ने जाम लगा रहे किसान पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ। जाम के दौरान एंबुलेंस आने पर किसान खुद उसके लिए रास्ता बनाकर आगे रवाना कर रहे हैं। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए थे। किसान शाम 4 बजे हाईवे और रेलवे ट्रैकों से उठेंगे।
– जालंधर के धन्नोवाली फाटक पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद किसानों द्वारा पैदल यात्रियों को रोकने की वजह से हुआ। पुलिस अधिकारी नरेंद्र मोहन ने कहा कि किसान सुबह 8 बजे से सड़कों पर आए हैं, लेकिन वे सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर तैनात हैं। इसी बीच अन्य किसानों ने आकर दोनों पक्षों को शांत कराया। गुरदासपुर में किसानों ने सुबह से जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे बंद किया हुआ था। दोपहर को यहां किसानों ने बीएसएफ की गाड़ियों को रोक लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा वहां से बीएसएफ की गाड़ियों को निकाला।