पिछली सरकारों की अक्षमता के कारण हमें पानी को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है : दिनेश चड्ढा
नंगल: पंजाब से हरियाणा को अतिरिक्त पानी दिए जाने के फैसले के विरोध में नंगल डैम पर लगाए गए धरने में भाग लेने पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट दिनेश कुमार चड्ढा विधायक रूपनगर, विधायक गुरलाल सिंह घनौर, विधायक नीना मित्तल राजपुरा, विधायक कुलदीप सिंह रंधावा डेराबस्सी, चेयरमैन हरमिंदर सिंह ढाहे चेयरमैन जिला योजना समिति, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी रूपनगर ने धरने में शामिल क्षेत्र निवासियों के साथ अपने विचार साझा किए और केंद्र और हरियाणा सरकारों द्वारा पंजाब के हितों और अधिकारों पर डाका डालने के लिए लिए गए तुगलकी फरमान के खिलाफ कड़ा बयान दिया। यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस नंगल डैम के पानी की सुरक्षा के लिए बरती जा रही सतर्कता पर लगातार नजर रख रहे हैं। गुरु रविदास आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. संजीव गौतम के नेतृत्व में यह धरना पिछले कई दिनों से दिन-रात चल रहा है, जहां स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री कई बार दौरा कर चुके हैं।
आज नंगल डैम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट दिनेश कुमार चड्ढा विधायक रूपनगर ने कहा कि पिछली सरकारों और उनका नेतृत्व करने वाले पारंपरिक दलों के नेताओं की अक्षमता और विफलता के कारण आज पंजाबियों को अपने हितों और अधिकारों के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। इन नेताओं ने हमेशा अपने पारिवारिक हितों के लिए पंजाब के अधिकारों को अन्य राज्यों या केंद्र को बेचा है। इसका खामियाजा आज पूरा पंजाब भुगत रहा है, लेकिन अब पंजाब की बागडोर सुरक्षित हाथों में है और पानी की रखवाली खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की निगरानी में हो रही है। इसलिए अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
विधायक गुरलाल सिंह घनौर ने कहा कि पंजाब ने दशकों से जो कष्ट झेले हैं, उनकी जड़ पानी में है। आज हमारे पंजाब के हालात बदतर हो चुके हैं, हमारे पास पानी की एक बूंद भी नहीं है, हमारे किसान वीरों ने अपनी जमीन की सेहत को नुकसान पहुंचाया है और भूजल निकालकर देश के खाद्यान्न भंडार में योगदान दिया है, लेकिन केंद्र व हरियाणा की सरकार आज हमारे हिस्से के पानी को लूटने का प्रयास कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
