February 23, 2025

विधायक चिरंजीव राव के खौफ से प्रशासन ने रातों रात निकाला दूषित पानी

1 min read

सांसद राव इंद्रजीत सिंह एसी कमरों में बैठकर करवाना चाहते हैं समस्या का समााधान, जबकि उनको आना चाहिए जनता के बीच

रेवाडी, रेवाडी के धारुहेडा में भिवाडी से आ रहे दूषित पानी को लेकर धारूहेडा वासी विधायक चिरंजीव राव के नेतृत्व में एकत्रित हुए और भाजपा सरकार को जमकर कोसा। लोगों का कहना है कि बरसात होने की वजह से पिछले 10 दिनों से सडकों सहित हमारे घरों में पानी भरा हुआ था। जिसकी शिकायत हमने विधायक चिरंजीव राव को दी। विधायक चिरंजीव राव ने कल रात ही बोला कि मैं सुबह आउंगा लेकिन विधायक चिरंजीव राव के खौफ से प्रशासन ने रातों रात सारा पानी निकाल दिया।

विधायक चिरंजीव राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ईच्छा शक्ति नही है कार्य करने की। जब एक रात में पानी निकल सकता है तो पिछले 10 दिन से लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा था। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की विफलता है कि वो इस दूषित पानी को रोकने में असर्मथ हैं। यदि सरकार कडे कदम उठाए और दूषित पानी छोडने वालों पर केस दर्ज करें तो यह नोबत न आए। विधायक चिरंजीव राव ने भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद महोदय एसी कमरे में बैठकर समस्या का समाधान कराना चाहते हैं। जबकि उनको लोगों के बीच में आकर देखना चाहिए कि लोग कितने परेशान हैं। उन्होंने आज तक यहां आकर जनता की सुध नही ली है।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा भिवाडी (राजस्थान) से आने वाले फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त पानी से न केवल धारूहेडा में भूमिगत जल खराब हो रहा है बल्कि पानी के सडकों पर खडा रहने से सडकें भी श्रतिग्रस्त हो रही हैं। यहां आने वाले दूषित पानी से धारूहेडा की धरती, हवा और पानी जहरीला हो रहा है। आने वाले समय में यहां महामारी का भी खतरा मंडरा रहा है। यहां बच्चों को उनके माता-पिता गोद में लेकर पानी के अंदर से बाहर स्कूल वैन तक छोड कर जाना पड रहा है। लेकिन इस अंधी-बहरी सरकार को कुछ दिखाई नही देता है। विधायक चिरंजीव राव ने बताया आज हम सभी ने निर्णय लिया है कि जल्द ही एक महापंचायत बुलाई जाएगी ताकि मौजूदा सरकार के आंख -कान खुल सके। उन्होंने कहा जब तक स्थाई समाधान नही हो जाता सरकार के खिलाफ हमारी लडाई जारी रहेगी।