घनारी में बारिश की वजह से रास्ता टूट जाने से लोगों को आ रही दिक्कतें
सुखविंदर, गगरेट, 12 अगस्त/ गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव घनारी के वार्ड नं 2 का रास्ता बारिश के पानी और बाढ़ के पानी की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस वर्ष भारी बारिश की वजह से घनारी गांव के वार्ड नं 2 का रास्ता जो कि यहां पर रह रहे लोगों की मुख्य सड़क है और इसी रास्ते से लोगों का आना जाना लगा रहता है, बारिश की वजह से रास्ता टूट जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों विवेक कुमार, अशोक कुमार, हरदीप कुमार, वीना कुमारी ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि इस वर्ष भारी बारिश की वजह से गांव की मुख्य सड़क बिल्कुल टूट गई है। लोगों ने बताया कि इस बरसात के मौसम में यदि गांव में कोई व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाए या किसी प्रेगनेंट महिला को अस्पताल ले जाने की नौबत आ जाए तो उन्हें इस रास्ते से यातायात की दिक्कतें बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों ने इसके लिए गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए।इस दौरान जब घनारी गांव के वार्ड नं 2 के बाशिंदों ने विधायक चैतन्य शर्मा से फोन पर संपर्क किया तो विधायक ने कहा कि इसे शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा। जिसके लिए वार्ड नं 2 के लोगों ने विधायक चैतन्य शर्मा का तहदिल से आभार व्यक्त किया है।
