डीएसपी ने बासोवाल कॉलोनी के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, नजदीकी गांव बासोवाल कॉलोनी में श्री आनंदपुर साहिब के डी.एस.पी. अजय सिंह और सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने बासोवाल कॉलोनी के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया और लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। साथ ही पंचायत के सहयोग से सभी प्रकार के नशे को रोकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत बासोवाल कॉलोनी श्री लक्की कपिला ने डी.एस.पी. श्री आनंदपुर साहिब अजय सिंह और सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों को ‘नशे छुड़ाओ पंजाब बचाओ’ के तहत अपना योगदान देने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर गुरुमीत सिंह कलोटा प्रधान, गंगूवाल के सरपंच प्रिंस, बासोवाल कॉलोनी के पंच पवन फोरमैन और प्रदीप कुमार, गगन बसी, पूर्व पंच पवन चीतू, रमेश चंद्र, नंबरदार गंगूवाल महिंदर सिंह, बाबू सतपाल, सूबे सिंह प्रधान, रिंपू, सुमीर कुमार , छिंदर पाल, बीरपाल, साहिल चीतू, ऋषि चीतू, अमित बावा, चंदन शर्मा, रोहित कपिला, राज कुमार, संजीव कुमार शानू, मास्टर संजीव धर्माणी, गगन गग्गू आदि मौजूद रहे।
