अमृतसर में फिर देखी गई ड्रोन मूवमेंट
चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद फिर पंजाब के न्यू अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई है। अमृतसर से हमारे संवाददाता के मुताबिक, जिला प्रशासन ने अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया है। हालांकि, अभी तक किसी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि नहीं की है।
वहीं, होशियारपुर के संवाददाता से मिली सूचना के अनुसार सायरन के बाद जिले में बलैकआउट किया गया है। होशियारपुर के उच्ची बस्सी में चार से पांच धमाके सुनाई देने की सूचना है।
एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं। डीसी ने कहा कि कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। इस इलाके में ड्रोन और यूएवी दिखने की सूचना मिली है। प्रशासन अभी इसकी पुष्टि कर रहा है। जालंधर के सूरानस्सी इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी गई है।सूरानस्सी इलाके में ही सेना का आयुद्ध भंडार है। इससे पहले भी दो बार सुरान्नसी इलाके में ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया था, जिसे सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।
