December 27, 2024

27 अप्रैल को होने वाला ड्राइविंग टेस्ट रदद

शिवालिक पत्रिका, मंडी, वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 27 अप्रैल, 2023 को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के नजदीक) में होने वाला ड्राइविंग टेस्ट प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि अब यह टैेस्ट 29 अप्रैल को रिवालसर रोड, गड्डल में ही होगा, जिसके लिए 27 अप्रैल को होने वाले टैस्ट के लिए बुक किए गए स्लाॅट ही मान्य होंगे ।