February 23, 2025

सिरमनी में टाटा सूमो के पलटने से एक की मौत, चालक घायल

1 min read

जवाली (शिबू ठाकुर )पुलिस थाना जवाली के अधीन दोराना-32मील मार्ग पर सिरमनी में टाटा सूमो के पलटने से चालक घायल हो गया जबकि साथ बैठे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान निखिल (28) पुत्र चमनो निवासी शाहपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकाश चन्द व निखिल (28) पुत्र चमनो निवासी शाहपुर सूमो से दोराना-32मील वाया सिरमनी होकर कहीं जा रहे थे कि सिरमनी में सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तथा उपचार हेतु शाहपुर अस्पताल में ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चालक प्रकाश चन्द घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस ने शाहपुर अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  इस बारे में एएसपी नूरपुर धर्म चन्द वर्मा ने कहा कि सिरमनी में सूमो के खाई में गिरने से निखिल पुत्र चमनो निवासी शाहपुर की मौत हो गई है जबकि चालक प्रकाश चन्द घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।