पेयजल गुणवत्ता की जांच की

दौलतपुर चौक, 8 मई ( संजीव डोगरा ): राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेट में जलशक्ति विभाग गगरेट की ओर से प्रदीप कुमार की अगुवाई में विभागीय दल ने स्कूल में औचक निरीक्षण करके पेयजल गुणवत्ता की जांच की। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को पेयजल के निरीक्षण का नमूना जांच करके भी दिखाया। विभागीय दल ने दूषित पेयजल से होने वाली बिमारियों के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह , उप प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह , कार्यालय अधीक्षक हनी शर्मा , गुरनाम सिंह , हीरा लाल , आशीष डोगरा व् अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।