15 गांव की पेयजल समस्या होगी दूर
राजेंद्र राणा 26 को करेंगे लोंगनी करोट पेयजल योजना का उद्घाटन
मोहित कांडा, हमीरपुर, ग्राम पंचायत क्रोट में 2 करोड़ 15 लाख की लागत से तैयार की गई लॉन्गनी क्रोट पेयजल योजना का उद्घाटन 26 सितंबर को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा करेंगे। इसके लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। विदित रहे की इस पेयजल योजना का शिलान्यास 8 फरवरी 2014 को हुआ था। इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के 15 गांव के सैकड़ो परिवारों को लाभ मिलेगा। जल शक्ति विभाग सब डिवीजन सुजानपुर के सहायक अभियंता जितेश कुमार ने बताया कि स्पेशल योजना की सप्लाई से पहले ग्रामीणों को ब्यास नदी से टैंक में पानी की सप्लाई आती थी। पानी के टैंक की क्षमता कम होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए जूझना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस स्कीम की वाटर टैंक की क्षमता को दुगना कर दिया गया है। नई पेज स्कीम के लिए विभाग द्वारा नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। जल शक्ति विभाग की सहायक अभियंता ने बताया कि ब्यास नदी से क्रोध में स्थापित किए गए नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी फिल्टर होगा। पानी फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई बनाल पंचायत में बनाए गए टैंक में डाली जाएगी। फिर वहां से लोगों को सप्लाई दी जाएगी। नई योजना 2 करोड़ 15 लाख से बनाई गई है। इस पेयजल योजना की शुरू होने से 15 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
