डॉ युद्धवीर सिंह पटियाल को महाविद्यालय दौलतपुर चौक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा,
राजकीय महाविद्यालय चौकीमनयार के प्राचार्य डा. युद्धवीर सिंह पटियाल को राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को डा. युद्धवीर सिंह पटियाल ने जीसी दौलतपुर चौक पहुंचकर
प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. लीना शर्मा , डा. मनोज कहोल, डा. सतेन्द्र शर्मा, डा. रमण चौधरी, अधीक्षक क्लास वन रजनीश शर्मा, सुरेन्द्र कुमार , नरेंद्र कुमार, रेखा जसवाल, रोबिन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। गौर रहे डा. युद्धवीर सिंह पटियाल इससे पहले जीसी नादौन, जीसी नेरवा, जी सी हमीरपुर इत्यादि कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे चुके है |
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में प्राचार्य का अतिरक्त कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि जीसी दौलतपुर चौक बेहतर शैक्षणिक माहौल पर बल दिया जाएगा,साथ ही कॉलेज के भवन सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
