आम लोगों को सड़क नियमों व सड़क सुरक्षा चिन्हों बारे जागरूक करें: डा.आर.के. सन्दल
दौलतपुर चौक, 24 अक्तूबर ( संजीव डोगरा): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मंगलवार को रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. आर. के. संदल ने शिरकत की जबकि इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य निशा सन्दल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में नमन से हुई | कार्यक्रम शुभारम्भ अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा एन.एस.एस.गीत प्रस्तुत किया गया। रिसोर्स पर्सन डा.आर.के. सन्दल ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा , रोड सेफ्टी तथा नशे की बुराईयों से संबंधित विषयों पर जागरूक करते हुए कहा की स्वयंसेवियों को आम जनमानस को सड़क नियमों और सड़क सुरक्षा चिन्हों के बारे में जागरूक करना चाहिए वही नाबालिगों को कभी भी बिना लाईसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए। सड़क नियमों की अवहेलना करने पर प्रति वर्ष हजारों लोग अकाल मृत्यु का शिकार बनते है जिसके लिए जनता को सचेत करने में स्वयंसेवियों को पहल करनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले वैश्विक प्रभावों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश व समाज सेवा सर्वोपरि है। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों से छात्रों में देशभक्ति व समाज सेवा की भावना पनपती है। इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार व कंचन कुमारी की अगुवाई में स्वयंसेवियों ने रैली निकाली और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया। रैली के उपरांत स्वयंसेवियों ने विद्यालय भवन के चारों ओर झाड़ियों, पॉलिथीन, कूड़े कचरे की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
