डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहा : संधू

अमृतसर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिक मानना चाहिए। इन शब्दों का प्रगटावा भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित पुष्पांजली कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर राकेश गिल, डॉ. राम चावला, अनुज सिक्का, मीनू सहगल, परमजीत सिंह बतरा, मनिंदर सिंह ठेकेदार, पार्षद गौरव गिल, पार्षद श्रुति विज, पार्षद कृति अरोड़ा, प्रकोष्ठ संयोजक मनीष महाजन, अमित महाजन, विक्की कपूर, डॉली भाटिया, मंडल अध्यक्ष रोमी चोपड़ा, रमन राठौर, विक्रम दन्दोना, राजीव अरोड़ा, नितिन अरोड़ा, भजन लाल वधवा, दविंदर सिंह चावला, संदीप धवन, राकेश मन्ना, अतुल वर्मा, अंकुश त्रिखा आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को नमन किया। संधू ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक चेतना को समर्पित था। संधू ने सभी को उनके दर्शाए गए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।