बाढ़ की आपात स्थिति में समाज सेवी संस्थाओं का सहयोग सराहनीय-डॉ. जंगजीत सिंह
सचिन सोनी,कीरतपुर साहिब,
जुलाई और अगस्त महीने में लगातार बारिश के कारण इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई थी, जिससे सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कीरतपुर साहिब के कार्यवाहक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जंगजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में लगातार चिकित्सा शिविर आयोजित करके लोगों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पूरी लगन से काम किया है। ऐसे में समाज सेवी संस्थाएं जिसमें हरजीत कौर और रशविंदर सिंह की टीम द्वारा संचालित माता जीतोजी मदर चाइल्ड सोसायटी श्री आनंदपुर साहिब ने कल्याणपुर, चांदपुर, गजपुर, शाहपुर बेला, बधाल निक्कूवाल, लोदीपुर, बुर्ज मटोर, कीरतपुर साहिब के बल्लोवाल, हरिपुर आदि गांवों में जहां लोगों के लिए खाने-पीने की सामग्री का प्रबंध किया गया, वहीं जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। केयर ऑल ग्रुप सिडनी ऑस्ट्रेलिया टीम से परमजीत सिंह और फाइव रिवर हार्ट एसोसिएशन यू. एस के संस्थापक डाॅ. स्वामन सिंह और डॉ. मनमीत कौर की टीम व्यक्तिगत रूप से हरसा बेला, भलान, भनाम, एल्गरान, बेला रामगढ़ जैसे प्रभावित गांवों में पहुंची और लोगों को हर संभव मदद प्रदान की। पहले भी ये समाज सेवी संस्थाएं ऐसी आपात स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तन-मन-धन से लोगों की मदद करती रही हैं। चाहे वह बाढ़ जैसी स्थिति हो, कोरोना संकट हो या फिर आम लोगों की मदद की कोई और जरूरत हो।
इन समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग के लिए डॉ. जंगजीत सिंह की सराहना की गई तथा उनका हार्दिक धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं समाज इन समाज सेवी संस्थाओं का सदैव ऋणी रहेगा।
