January 26, 2026

छात्रों को मलेरिया व डेंगू के प्रति किया जागरूक : डॉ. दलजीत कौर

सचिन सोनी ,कीरतपुर साहिब, विभाग कीरतपुर साहिब ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ड्राइंग व क्विज प्रतियोगिता करवाकर जागरूकता रैली निकाली. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलजीत कौर ने बताया कि गर्मी के मौसम में मच्छरों की भरमार होती है और इन मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर व कूलरों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि छात्रों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर डासग्रेन के स्वास्थ्य अमले अमित कुमार शर्मा, गगनदीप कौर और कुलवंत कौर ने छात्रों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक किया। हायर सेकेंडरी स्कूल डासग्रेन और छात्रों ने डेंगू और मलेरिया के पोस्टर लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक सिकंदर सिंह भंगल ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रखंड कीरतपुर साहिब के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें हर सप्ताह कूलर को साफ करना चाहिए और उपयोग में लाने से पहले उसे अच्छी तरह से धूप में सुखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए और पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बुखार के कारण बुखार आने पर खून की जांच कराई जाए और मलेरिया की पुष्टि होने पर सिविल अस्पताल से नि:शुल्क इलाज की सुविधा ली जाए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा स्कूल के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *