February 23, 2025

गीता के प्रचार-प्रसार के लिए सभी सामाजिक संस्थाएं आगे आएं : डॉ आनंद कुमार शर्मा

1 min read

आईटीआई में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर एडीसी ने की सामाजिक संगठनों के साथ बैठक

नारनौल, 22 नवंबर। गीता में जीवन की हर सच्चाई छुपी है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए जिला की सभी सामाजिक संस्थाएं आगे आकर आगामी 9 से 11 दिसंबर तक आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को सफल बनाएं। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय में सामाजिक संगठनों की बैठक में कही।
एडीसी ने कहा कि भगवद्गीता में भगवान के मुख से निकले हुए दिव्य शब्द गूढ़ रहस्य लिए हुए हैं। इसकी महिमा अनंत है, असीमित है। महाकाव्यों और पुराणों आदि ने गीता की महिमा का अनेक स्थानों पर गुणगान किया।
ऐसे पवित्र ग्रंथ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करवा रही है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिक भाग लें।
उन्होंने इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि तीन दिन चलने वाले इस जिला स्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम में सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपोत्सव, श्लोक उच्चारण व शोभायात्रा सहित अनेक प्रकार के भव्य कार्यक्रम होंगे। इस दौरान आईटीआई में बड़े स्तर पर तीनों दिन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद खरीदने का मौका भी मिलेगा।
उन्होंने अंतिम दिन 11 दिसंबर को चामुंडा देवी मंदिर से आईटीआई तक निकलने वाली शोभा यात्रा के बारे में भी सामाजिक संगठनों के साथ रूपरेखा तैयार की।