कर्मचारियों के वाज़िब प्रमोशन के अपग्रेडेशन के मामलों को लम्बित न रखें:बराला
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना है, इसके लिए अगर अतिरिक्त जन या धन की आवश्यकता होगी तो तत्काल मुहैया करवाई जाएगी। सुभाष बराला चंडीगढ़ में ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के वाज़िब प्रमोशन के अपग्रेडेशन के मामलों को लम्बित न रखें। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को उसके अधिकार से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।
