हत्या की कोशिश की तो पूरा ईरान खत्म हो जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली धमकी
1 min readवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि ईरान उनकी हत्या का प्रयास करता है, तो अमेरिका पूरे देश को खत्म कर देगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में अपने सलाहकारों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उनके अनुसार, अगर ईरान द्वारा कोई हमला होता है तो अमेरिका ईरान के खिलाफ कठोर सैन्य कार्रवाई करेगा।
इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को यह संकेत दिया कि परमाणु हथियार निर्माण के आरोपों को लेकर ईरान पर दबाव बढ़ाने की नीति लागू की जा रही है। यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और तनाव को और बढ़ा सकता है। अमेरिकी नीति निर्धारकों के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंता बनी हुई है और इस दिशा में उठाये गए कदमों से भविष्य में और कड़े प्रतिबंधों की संभावना जताई जा रही है।
तेहरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने के आदेश पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर वो ऐसा करते हैं, तो वो पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे…। कुछ भी नहीं बचेगा।’ खबर है कि साल 2020 में ट्रंप ने स्ट्राइक के निर्देश दिए थे, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स के नेता कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। अधिकारी लंबे समय से ट्रंप और अन्य के खिलाफ ईरान की धमकियों पर नजर रख रहे हैं।
पेन्सिलवेनिया में हुई रैली से पहले ईरान की धमकी के चलते ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उस रैली में ट्रंप के कान में गोली लगी थी। हालांकि, अधिकारियों ने तब यह भी कहा था कि वह नहीं मानते कि इस हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ है। नवंबर में भी न्याय विभाग ने ऐलान किया था कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के मारने की ईरान की साजिश को फेल कर दिया था।
विभाग ने ईरान के अधिकारियों पर 51 साल के फरहाद शकेरी को सितंबर में ट्रंप पर नजर रखने और हत्या के निर्देश दिए थे। तब ईरान के अधिकारियों ने आरोपों को खारिज कर दिया। विदेश प्रवक्ता इस्माइल बाघी ने दावा किया था कि यह इजरायल से जुड़े समूह की साजिश थी, ताकि ईरान और अमेरिका के रिश्तों को प्रभावित किया जा सके।
मैनहेटन की अदालत में पेश हुए आपराधिक शिकायत के अनुसार, ईरान में रहने वाले शकेरी ने FBI को बताया था कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवॉल्युशनरी गार्ड के एक शख्स ने उन्हें बीते सितंबर में दूसरे कामों को रोककर ट्रंप को 7 दिनों में मारने का प्लान बनाने के आदेश दिए थे।