December 21, 2025

घरेलू एलपीजी सिलेंडर 200 रुपए सस्ता

केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में एकमुश्त 200 रुपयों की कमी की केंद्र सरकार ने आज घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपयों की कटौती कर दी है। इस बारे बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर घरेलू सिलेंडर के दाम घटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे घरेलू गैस के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। सरकार पर वर्तमान वित्त वर्ष में इस फैसले से 7680 करोड़ का बोझ आएगा। अनुराग ठाकुर ने बताया की सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटने जा रही है। सिलेंडर के दाम कम होने से अब दिल्ली में 1103 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 903 रुपयों में मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *