हारचकियां की टीम को हराकर डोल टीम क्रिकेट विजेता
जवाली, शिबू ठाकुर: उप तहसील कोटला के तहत आने वाली जोल युवा कलव द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। सोमवार को स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में डोल की टीम ने हारचकियां की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक प्रेजिडेंट सोनू धीमान पहुंचे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें, न की किसी द्वेष की भावना से। युवा ज्यादा से ज्यादा खेल से जुड़े और नशे से दूर रहें। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। टूर्नामेंट के अंत में मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विनोद कुमार, ग़ुलशल गैरी, मुकेश राणा ,अतुल कुमार, जोल प्रधान उप प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
