राजकीय माध्यमिक विद्यालय बसाल की छात्रा दिव्या ने एन.एम.एम.एस. परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित किया
1 min read
सोलन….. कमल जीत
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बसाल की मेधावी छात्रा दिव्या ने नेशनल मिंस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (NMMS) में सफलता प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों एवं समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।
दिव्या की इस उल्लेखनीय सफलता के अंतर्गत उसे कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति उसकी शैक्षिक यात्रा में आर्थिक सहारा प्रदान करते हुए उसे और अधिक उत्साह एवं आत्मविश्वास से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करेगी।
यह उपलब्धि दिव्या की कठोर मेहनत, आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प का परिणाम है। साथ ही, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन और सहयोग ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विद्यालय परिवार दिव्या को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई देता है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है