January 27, 2026

हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों की जिलावार स्क्रीनिंग 11 से 22 दिसंबर तक

विभिन्न विभागों और संस्थानों में गार्ड, सुपरवाइजर और अन्य सेवाओं के लिए होगा चयन
मोहित, हमीरपुर 07 दिसंबर।
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर द्वारा विभिन्न विभागों, बोर्डों, संस्थाओं, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के अन्य उपक्रमों और प्रोजेक्टों में सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और अन्य सेवाएं आउटसोर्स आधार पर समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाती है।
निगम की सचिव दीप्ति मंढोत्रा ने बताया कि वर्ष 2024 में नई तैनाती के लिए भूतपूर्व सैनिकों की छंटनी हेतु 11 से 22 दिसंबर तक जिलावार स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलावार छंटनी के लिए कार्यक्रम तैयार करके इसे निगम की वेबसाइट एचपीएक्ससर्विसमैन.ओआरजी hpexservicemen.org पर डाल दिया गया है।
दीप्ति मंढोत्रा ने स्क्रीनिंग में भाग लेने के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि वे वेबसाइट पर दिए गए कार्यक्रम एवं तिथि के अनुसार हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के कार्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *