जिला रेड क्रॉस ने श्री आनंदपुर साहिब में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया
सचिन सोनी, आनंदपुर साहिब, 12 सितंबर डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डाॅ. प्रीति यादव के आदेशानुसार जिला रेड क्रॉस रूपनगर ने एलिम्को के सहयोग से संत डुमेली वाला के गुरुद्वारा साहिब श्री आनंदपुर साहिब में विकलांग व्यक्तियों के लिए एक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया। गुरसोहन सिंह सचिव रेड क्रॉस ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 8 ट्राइसाइकिल, 19 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 14 व्हील चेयर, 5 कृत्रिम अंग, 8 कैलीपर्स, 18 बैसाखी, 16 श्रवण यंत्र आदि का मूल्यांकन किया गया और जल्द ही इनका वितरण किया जाएगा। इस कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो कार्यालय रूपनगर, सिविल अस्पताल द्वारा यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा रूपनगर ने पेंशन के लिए काउंटर सेवा स्थापित की है। इस मौके पर सुशील कुमार पाली ऑडियोलॉजिस्ट, पुनीत, तुषार, रमेश, वरुण शर्मा व दलजीत कौर मौजूद रहे।
