March 14, 2025

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी निकालेगी रैफल ड्रॉ, बड़े ईनामों की तैयारी

रजनीश, हमीरपुर: जिला रैडक्रॉस सोसाइटी इस वर्ष एक बड़ा रैफल ड्रॉ निकालने की तैयारी कर रही है, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ी लग्जरी गाड़ी देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में दोपहिया वाहन, बड़ी एलईडी, ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, टैब और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार देने की योजना बनाई जा रही है।
हालांकि, अभी इस रैफल ड्रॉ के प्रारूप को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन संभवतः इसे होली उत्सव के अवसर पर लांच किया जा सकता है और इसका ड्रॉ विश्व रैडक्रॉस दिवस पर 8 मई को निकाला जा सकता है।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी के रैफल ड्रॉ की रूपरेखा तय की जा रही है। इसका उद्देश्य जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड एकत्रित करना है, ताकि इस धनराशि से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके।