December 24, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पेखुबेला में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पेखुबेला में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पेखुबेला में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह

उपायुक्त जतिन लाल ने की अध्यक्षता, कहा— “संसार में वही सुखी है, जिसके पास स्वास्थ्य है”

“योग अपनाएं, स्वस्थ रहें” का दिया संदेश

रजनी, ऊना, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज(शनिवार) जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला के प्रांगण में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। इस कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक संतुलित और सकारात्मक कला है। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थित जीवनशैली, अनुचित खानपान और मानसिक तनावों के इस युग में योग एक मार्गदर्शक शक्ति बनकर उभरता है। उन्होंने कहा कि शरीर सबसे पवित्र मंदिर है, इसे स्वस्थ बनाए रखना सबसे बड़ा कार्य है।
उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी विनाशकारी प्रवृत्तियों से दूर रहें और प्रतिदिन एक घंटा योग, प्राणायाम और व्यायाम के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि संसार में वही सुखी है, जिसके पास स्वास्थ्य है। इसलिए जीवन में योग अपनाएं और स्वस्थ रहें।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. किरण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर एक स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर होना है।
आयुष विभाग की डॉ. इतिश्री ने उपस्थित सभी लोगों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायामों का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला के प्रिंसिपल राज सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *