February 24, 2025

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

1 min read

जून माह के दौरान हिसार जिले में 32 व हांसी में 14 गंभीर सडक़ दुर्घटना हुई
हिसार, उपायुक्त उत्तम सिंह ने सडक़ दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जून माह के दौरान हिसार जिले में 32 व हांसी में 14 गंभीर सडक़ दुर्घटना हुई है, जिनमें कुल 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
वे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी कदम उठाते हुए ई-चालान मोबाईल ऐप व मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त करने व ऑवर स्पीड, बिना हेल्मेट तथा बिना सीट बैल्ट वाले चालकों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। उन्होंने हाईवे पर होटलों एवं ढाबों तथा एनएच-52 व 9 पर बने अवैध कट को बंद करने के भी निर्देश दिए तथा दुर्घटना स्थल पर कंट्रोल रूम के जरिए एंबुलेंस सुविधाएं अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने तथा वन विभाग के अधिकारियों को सडक़ों के किनारे पेड़-पौधों की कटाई-छटाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को सूर्य नगर फाटक पर बनने वाले पुल और आरयूबी का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने तथा मार्केटिंग बोर्ड तथा नगर निगम के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टिïका लगाने की हिदायत दी है। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नई सडक़ों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने तथा सडक़ों की मरम्मत/गड्डïों को दुरूस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को बेसहारा पशुओं की टैगिंग करने की भी हिदायत दी। उन्होंने ऐतिहासिक स्थल राखीगढ़ी के सभी मार्गों पर सडक़ सुरक्षा साईन व सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि स्कूल वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस अनिवार्य करना है।
प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार ने उपायुक्त को सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी से जुड़े विभिन्न विषयों एवं कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत करवाया कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत सभी स्कूल बसों में फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, एटेंडेंट आदि होना अनिवार्य है तथा स्कूल बस पर पुलिस हेल्पलाइन, फायर बिग्रेड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर लिखे हुए होने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, बरवाला की एसडीएम विजया मलिक, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम मोहित महराणा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।