December 21, 2025

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिन्दर चन्द पिरता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रिव्यु बैठक का आयोजन

सोलन, कमल जीत: जिला कल्याण कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय रिव्यु बैठक का आयोजन किया गया। इन के साथ उप जिला शिक्षा अधिकारी सोलन राज कुमार पराशर भी उपस्थित रहे। इस बैठक के चार ब्लॉक के बीईईओ साहिबान एवम सभी केंद्राध्यक्षों ने भाग लिया जिस में कंडाघाट से 18 धर्मपुर से 22, कुठार से 10 व सोलन शिक्षा खण्ड से 12 केंद्राध्यक्षों ने इस मे अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस रिव्यु मीटिंग के प्रबंध का सफल आयोजन ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर सोलन हरि राम चन्देल द्वारा डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री सोलन द्वारा भी केंद्राध्यक्षों को पाठशालाओं में किस तरह से प्रभावी एवम गुणात्मक शिक्षा दी जाए , स्मार्ट उपस्थिति को अनिवार्य व सौ फीसदी प्रत्येक पाठशाला सुनिश्चित करे, पाठशाला में छात्र संख्या को बढ़ाने, मिड डे मील को मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना, बुधवार को सभी छात्रों को अंडे व ताजे फल उपलब्ध करवाना, प्राइमरी व अपर प्राइमरी पाठशाला का आपस मे रिसोर्सेज को शेयर करना, अधयापकों की कक्षा कक्ष में सौ फीसदी उपस्तिथि सुनिश्चित करना, ताकि छात्रों के शिक्षा स्तर में वृद्धि हो, इन सभी विषयों पर दिशा निर्देश व आदेश दिए गए। साथ ही आदेश दिए गए कि प्रत्येक पाठशाला प्रभारी अपनी पाठशाला को सुंदर आकर्षक एवम उपयोगी व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु एक उत्तम वातावरण तैयार करें। इसी बैठक में जिला कल्याण अधिकारी जीएस नेगी व तहसील कल्याण अधिकारी सुरिंदर शर्मा ने नवयुवकों को किस तरह से समाज मे फैले नशे से बचाने के लिए क्या क्या किया जा सकता है इस पर अपनी जानकारी दी। डाइट सोलन से गोबिंद ठाकुर ने यू डाइस व सोशल ऑडिट सॉफ्ट पर अपनी जानकारी सभी के साथ सांझा की। इस बैठक में बी ई ई ओ ऑफिस सोलन से राजेश शर्मा, बी ई ई ओ धर्मपुर सरला भाटिया, बी ई ई ओ कण्डाघाट संतोष कुमार व बी ई ई ओ कुठार राजिंदर कुमार मौजूद रहे।
खण्ड-शिक्षा अधिकारी सोलन हरि राम चन्देल ने सभागार में उपस्थित भी सम्माननीयों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *