January 28, 2026

जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजनऽ राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक की अध्यक्षता की

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की सभी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करें ताकि जिला के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में आरंभ किए गए कार्यों का लाभ प्राप्त हो सके।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के माध्यम से समस्त प्रदेश के लोगों के कल्याण व सुविधा के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का लाभ आम जन-मानस तक पहुंचाने में शीघ्रता के साथ कार्य करें।
बैठक में जिला की शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से प्राप्त हुई शिकायतों के मदों पर चर्चा की गई तथा राजस्व मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का हल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बागवानी, जनजातीय एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
बैठक में जिला की सड़कों की मरम्मत, बिजली की समस्या, सिंचाई एवं पेयजल की समस्या, नेटवर्क समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के लिए पशुशालाओं बारे भी चर्चा की गई।
कैबिनेट मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला किन्नौर में कृषि के क्षेत्र में विविधताओं पर कार्य करें तथा आम तौर पर उगाई जाने वाली फसलों के अलावा अन्य फसलों को उगाने पर कार्य करें। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को लोगों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करने के आदेश दिए।
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बैठक का संचालन किया और कैबिनेट मंत्री को विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों से अवगत करवाया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त ओम प्रकाश यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण, जल-शक्ति व विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम जसपाल सिंह नेगी, डाईट के प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग धनवीर ठाकुर, किनफैड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल, विभिन्न पंचायतों के जन-प्रतिनिधि, निचार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, विभिन्न गैर-सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारिगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *