January 26, 2026

जनभागीदारी से भव्य एवं गरिमामयी होगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव : डीसी

दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा का होगा आयोजन

झज्जर, गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस बार महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में 22 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। इस संबंध में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के विभिन्न अधिकारियों व सामाजिक संगठनों की बैठक ली तथा इस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। डीसी ने कहा कि महाभारत में कुरुक्षेत्र की धरा पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश आज के युग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हरियाणा सरकार के प्रयासों से आज गीता का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है। विश्व के कई देशों में इस महान ग्रंथ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गीता पर आधारित सेमिनार, गीता यज्ञ, गीता पूजन, दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जिला की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की मुख्य भूमिका रहेंगी। डीसी ने बताया कि दोनों ही दिन महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के प्रांगण में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इन प्रदर्शनी में आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी में मोटे अनाज को लेकर भी स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉल लगाई जाएंगी। इस दौरान न केवल मोटे अनाज के फायदों के बारे में बताया जाएगा बल्कि उनसे बने उत्पाद का स्वाद चखने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर सभी अधिकारी पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नगर शोभायात्रा के संबंध में भी रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित इस मौके पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा,आईएएस राहुल मोदी ,एसडीएम बहादुरगढ़,डीएमसी जगनिवास,एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक,सीटीएम परवेश कादयान,उप पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल,डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,डीईओ राजेश कुमार, डीएसओ ललिता मलिक, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी के अलावा माता भीमेश्वरी देवी मंदिर से हैड पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ,ब्रहमकुमारी से बीके भावना,मत्स्य अधिकारी अंजू रानी,गुरूकुल झज्जर से आचार्य शतक्रतु,विभिन्न विभागों के अधिकारी व सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *