January 25, 2026

15 अप्रैल को ज़िला स्तरीय समारोह ठोडो मैदान में

सोलन, कमल जीत: उपयुाक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां 15 अप्रैल, 2025 को आयोजित किए जाने वाले ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि 15 अप्रैल को हिमाचल के गठन का यह पर्व सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें पुलिस व गृह रक्षक जवानों, एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउट्स एंड गाइड्स सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों की ओर से हिमाचल तथा विशेष तौर पर सोलन की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित विभागों को इस समारोह के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने शहीदी स्मारक की साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, मंच तथा मैदान की सजावट सहित अन्य सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण करने को भी कहा।
बैठक का संचालन कार्यकारी सहायक आयुक्त नरेंद्र चौहान ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शालिनी, जिला पंचायत अधिकारी जोगिंदर प्रकाश राणा सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *