जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
श्री आनंदपुर साहिब, जिला शिक्षा अधिकारी परमिंदर कौर ने ब्लॉक के प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का दौरा किया। जिस दौरान उन्होंने मिशन क्षमता, किताबों का वितरण, प्रवेश नीति, सरकारी स्कूलों द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और स्कूलों में आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि की जांच की. इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से भी संपर्क किया गया ।
नया सत्र शुरू हो चुका है इसलिए अभिभावकों को जागरूक कर सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक प्रवेश कराए जाएं। इसके बाद उन्होंने उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरिंदरपाल सिंह और रंजना कात्याल से श्री आनंदपुर साहिब के ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा कार्यालय में चल रहे किताबों के वितरण के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी जसवीर सिंह, कपिल दत्त शर्मा, जसवीर सिंह गंभीरपुर, हरजाप सिंह, नरिंदर कुमार आदि मौजूद थे।