December 21, 2025

जिला पार्षद सुशील कालिया ने दिल्ली में मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट की

चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री से भंजाल में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र खोलने की रखी मांग
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक
भंजाल जिला परिषद वार्ड से चुनाव जीतने के बाद जिला पार्षद सुशील कालिया ने नई दिल्ली में स्थानीय सांसद एवम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की,साथ ही चुनाव में अपने अनुभवों को सांझा किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला पार्षद सुशील कालिया का मुंह मीठा करवाकर उनका स्वागत किया एवम जीत की बधाई दी। सुशील कालिया ने बताया कि मंत्री अनुराग ठाकुर से उनकी भेंट बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और उन्होंने भंजाल में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय शीघ्रातिशीघ्र खोलने की मांग रखी ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा मिल सके। इसके इलावा जीतपुर बेहड़ी में इथेनॉल का प्लांट स्वीकृत करवाने पर अनुराग ठाकुर का आभार जताया।सुशील कालिया ने बताया कि अनुराग ठाकुर ने सांसद एवम केंद्रीय मंत्री रहते हुए क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है यही वजह है कि राष्ट्रीय राजनीति में उनका नाम चमकने लगा है। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर ने जहां दौलतपुर चौक तक ट्रेन पहुँचाई वहीं अब दौलतपुर चौक को तलवाड़ा मुकेरियां तक जोड़ने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य चला रखा है ताकि इस क्षेत्र के लोग भारत के महत्त्वपूर्ण शहरों तक रेलमार्ग से आसानी से पहुंच सकें।उन्होंने बताया कि यह अनुराग ठाकुर की मेहनत का नतीजा है कि वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन अम्ब उपमंडल से चल रही है जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र और साबरमती जैसे शहरों तक ट्रेन से पहुंच बन चुकी है जिससे जहां लोगो को आवागमन में सुविधा हुई है वहीं व्यवसाय और पर्यटन भी बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *