जोह में कनक शर्मा सम्मानित, जिला पार्षद सुशील कालिया एवम पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया सम्मान
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक,
क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोह में एक कार्यक्रम का आयोजन करके जिला पार्षद सुशील कालिया एवम पंचायत प्रतिनिधियों ने दसवीं की टॉपर कनक शर्मा को सम्मानित किया एवम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गौर रहे गांव जोह की रहने वाली कनक शर्मा सपुत्री माता नीलम एवम पिता शिव कुमार सेक्टरी ने सेंट डी. आर. पब्लिक स्कूल गगरेट की छात्रा रहते हुए 700 में से 688 अंक हासिल करके हिप्र प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की मेरिट सूची में टॉप टेन में सातवां स्थान प्राप्त किया है।इसी के दृष्टिगत कनक शर्मा को ग्राम पंचायत प्रधान नीलम शर्मा एवम उपप्रधान नन्द गोपाल की अगुवाई में एक कार्यक्रम का आयोजन करके सम्मानित किया गया ताकि गांव की बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। उधर जिला पार्षद सुशील कालिया ने कनक शर्मा को सम्मानित करने के पश्चात बताया कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव जोह से हर रोज 20-25 किलोमीटर का सफर करके गगरेट में पढ़ाई करने वाली कनक शर्मा की उपलब्धि विशेष है और कनक शर्मा ने न केवल भंजाल जिला परिषद क्षेत्र अपितु जिला ऊना का। नाम पूरे हिमाचल में चमकाया है जिसके लिए प्रशासन को भी आगे आकर कनक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित करना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां कनक को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें।उधर अपने गांव सम्मान पाकर प्रसन्नचित कनक शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवम दादा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जोगिंदर पाल शर्मा को देते हुए दस जमा दो में एक बार फिर टॉप टेन में जगह बनाने के मंसूबे जाहिर किये हैं।इस अवसर पर मेहर चन्द शर्मा,सोमलाल,वार्ड पंच क्रमशः सुनैना गौतम,सुरेन्द्र,राजेश कुमार, प्रमला देवी इत्यादि उपस्थित रहे।
