December 21, 2025

कसुम्पटी में मस्जिद का डंगा गिरने से दो समुदायों के बीच विवाद

महिला के साथ धक्का-मुक्की से भड़का मामला

देस राज शर्मा, शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर कसुम्पटी में बुधवार रात दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिस पर रात 9:30 बजे पुलिस को मौके पर बुलाया गया। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, कसुम्पटी चौक के पास स्थित मस्जिद के समीप डंगा गिर गया, जिससे उसका मलबा पास के एक घर के समीप जा गिरा। डंगा गिरने के बाद, उस घर से मीना नाम की महिला बाहर आई और वहीं मौजूद नईम नामक युवक से बहस हो गई। मीना ने आरोप लगाया कि नईम ने उसे धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गई। महिला की ओर से उसके बेटे प्रतीक ने पुलिस को शिकायत दी है। दूसरी ओर, नईम ने भी पुलिस में शिकायत देकर गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया। एसएचओ छोटा शिमला ममता ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बारिश के कारण मस्जिद के पास बना डंगा ढह गया था, जिससे क्षेत्र की एक इमारत को असुरक्षित घोषित कर रात में ही खाली करवा दिया गया। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *