November 21, 2024

मणिमहेश यात्रा में जम्मू-कश्मीर के यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद

1 min read

यह घटना रविवार शाम की है

भरमौर, मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी के छोटे शाही न्हौण के लिए डल झील पहुंचे जम्मू-कश्मीर के यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच टकराव की स्थिति हो गई। इस दौरान मौके पर मुस्तैद पुलिस बलों ने दोनों पक्षों को समझाने के खूब प्रयास किए, लेकिन नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब जम्मू-कश्मीर से पहुंचे यात्रियों ने स्थानीय लोगों द्वारा लगाए टेंट उखाडऩे शुरू कर दिए। इस पर मामला भडक़ गया और दोनों पक्षों में झड़प भी हुई है। यह घटना रविवार शाम की है। बहरहाल मौके पर तैनात पुलिसबलों और सेक्टर अधिकारी ने कड़े प्रयासों के बाद दोनों पक्षों को शांत करने में सफलता हासिल की। जे एंड के के श्रद्धालुओं का कहना था कि वह मणिमहेश यात्रा के दौरान वर्षों से इसी जगह पर डेरा जमाते है। बावजूद इसके इस मर्तबा स्थानीय लोगों ने यहां पर अपने टेंट लगाकर उनके अधिकार वाली जगह पर अपना कब्जा कर लिया है।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव हो गया मणिमहेश यात्रियों ने टेंट उखाडऩे शुरू कर दिए, जबकि भीतर बच्चे व यात्रा पर आए लोग आराम कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटे तक डल झील के एरिया में दुकानें सजा कर खाना समेत चाय-पान की सुविधा प्रदान करने वाले स्थानीय लोगों ने हड़ताल कर दी और इन यात्रियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया। सूचना पाते ही पुलिसबल और सेक्टर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का आग्रह किया। मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं कार्यवाहक एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि डल झील पर जगह को लेकर जम्मू-कश्मीर के यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी। मौके पर तैनात पुलिसबलों व सेक्टर अधिकारी व कर्मचारियों ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाकर मामला शांत कर दिया था।