लंबित मामलों के कुल 3498 मामलों में से 2180 मामलों का निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से कुल 2513 मामलों का निपटारा करते हुए 9 करोड़ 62 लाख 89 हजार 918 रुपये की राशि जुर्माना व अवार्ड के रूप में पास की गई। इन मामलों में प्री-लिटिगेशन के सभी 333 मामलों का निपटारा तथा 2 करोड़ 52 लाख 4 हजार रुपये की राशि जुर्माना व अवार्ड के रूप में पास की गई। इसी प्रकार से लंबित मामलों के कुल 3498 मामलों में से 2180 मामलों का निपटारा करते हुए 09 करोड़ 37 लाख 65 हजार 918 रुपये की राशि जुर्माना व अवार्ड के रूप में पास की गई।
